प्रयागराज हत्याकांड को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

Buro reportसकलडीहा प्राइम समाचार टुडे युवा संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में दुबे परिवार की हत्या के मामले को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया युवा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया की लगातार विप्र समाज के ऊपर सामूहिक हत्याकांड के मामले सामने आ रहे हैं पिछले वर्ष देवरिया में दुबे परिवार कीहत्या हुई थी अभी प्रदेश इस घटना से उबर ही नहीं पाया था तब तक प्रयागराज में घटना से विप्र समाज के अंदर अ सुरक्षा की भावना घर कर रही है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है बहराइच में गोपाल मिश्रा की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण थी उक्त घटना की न्यायिक जांच के लिए तथा दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए तत्काल शासन को ठोस कदम उठाने जाना आवश्यक है
युवा संघर्ष मोर्चा के शैलेंद्र पांडे एडवोकेट ने बताया कि विप्र समाज के ऊपर अगर अत्याचार बंद नहीं हुआ तो आने वाले समय में समाज को सही दिशा देने वाला ब्राह्मण जब अपनी सुरक्षा के लिए संघर्ष करेगा तो समाज को दिशा कौन देगा
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से कमलाकांत पांडे पूर्व बार अध्यक्ष नितिन तिवारी किसान नेता जितेंद्र तिवारी छात्र नेता रोहित तिवारी माधव पांडे कमलेश पाठक ईश्वर चंद पांडे दिलीप पांडे अमन पांडे यश पांडे संतोष राजभर श्रवण राम आदि प्रमुख रूप से थे