रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे मुगलसराय कोतवाली क्षेत्रअंतर्गत कूड़ा बाजार चौकी क्षेत्र के कसाब महाल में बीती देर रात्रि एक 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौका मुआयना के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक कसाब महाल निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद फारूक अपने मामा मोहम्मद असगर के घर रहकर अलमारी रिपेयरिंग का काम करता था। उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व कसाब महाल के ही निवासी स्व.असलम की पुत्री शाहिस्ता से हुई थी। जिनसे एक पुत्र व एक पुत्री है।
बुधवार की रात्रि पति-पत्नी किसी समारोह में गए हुए थे। दोनों रात्रि लगभग 10 बजे घर लौटे। मृतक फारूक की पत्नी अपनी मायके ही रुक गई व फारूक घर चला गया और अपने आप को रूम में बंद कर लिया। कुछ देर बाद परिजन फारूक को बुलाने उसके कमरे पर गए तो देखा कि फारूक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। परिजनों ने तत्काल उसे निजी चिकित्सालय पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया। आनन फानन में तत्काल महिला चिकित्सालय ले गये जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वही क्षेत्र में अचानक हुई मौत को लेकर तरह-तरह के चर्चाएं व्याप्त है। लोगों का कहना है कि मृतक के गर्दन पर रस्सी के निशान व हाथ पर नीले पड़ गए थे। ऐसे में फारूके के फांसी लगाकर आत्महत्या से इनकार नहीं किया जा सकता। इस मामले में कोतवाल
विजय बहादुर सिंह ने बताया कि हम लोगों के पहुंचने से पहले ही मृतक को नीचे लेटा दिया गया था घर वालों का कहना है कि गिरने से मौत हो गई है लेकिन गर्दन पर निशान देखने से लगता है कि फांसी से मौत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला सपष्ट हो पाएगा।