
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा)प्राइम समाचार टुडे ।नंदिनी नगर महाविद्यालय में चल में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण के जन्मदिन के अवसर पर मशहूर पखावज वादक पागल दास के स्मृति में चल रही सुर संग्राम चैम्पियनशिप में शनिवार को युवाओं ने अपनी सुर ताल से समां बांधा।चार दिन तक चलने वाले सुर संग्राम चैम्पियनशिप में दूसरे दिन क्वार्टर फ़ाइनल का मुकाबला किया गया। कुल 70 कलाकारों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 20 कलाकारों का चयन सेमीफाइनल राउंड के लिए किया गया। फिल्मी के जूनियर वर्ग में सौर्य मिश्रा,अद्या त्रिवेदी,राजिविका रणवीर,आयुष मिश्रा, अगस्त्य सिंह, शास्वत विसेन के अगले मुकाबले के लिए अपनी जगह बनाई। जूनियर वर्ग के नान फिल्मी गीतों में सारा मिश्रा,श्रेष्ठा मिश्रा, तेजस्विनी ने अगले मुकाबले के लिए जगह बनाई। सीनियर मुकाबले में सगुन श्रीवास्तव, राजकुमार दास, मुकेश प्रेमी,वरूण विहार,अंजली गुप्ता,शिवांश मिश्रा, विष्णु मिश्रा आयुष चौधरी,अंशिका सिंह, अपूर्वा सोनी, निहारिका ने सेमीफाइनल मुकाबले के सफल रहे।इस मौके पर युवाओं ने अपने गीत व शास्त्रीय संगीत में समां बांध दिया।सुर संग्राम का सेमीफाइनल मुकाबला रविवार को होगा। सोमवार को फाइनल मुकाबले के साथ ग्रैंड फिनाले चैम्पियनशिप का समापन किया जाएगा।इस मौके पर निर्णायक मंडल में डा अनुराग घोलिया लखनऊ, इसरार भट्ट मुंबई, शैलेन्द्र निगम, मुकेश सिंह मधुर गोंडा, शफीक अहमद, मुन्ना सहारा,रहे।गिटार पर मोइन अख्तर व शिव पूजन, ढोलक पर अमृत पांडेय, पैड पर दीपक श्रीवास्तव रहे।इस मौके पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ सांसद करन भूषण सिंह, तरबगंज विधायक प्रेमनारायण पांडेय,सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।