ब्यूरो रिपोर्ट
चन्दौली धानापुर। प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के कुसम्ही में शनिवार को स्व डॉ0 घुरहू प्रसाद बिंद के स्मृति में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन उनके पुत्रों हृदयनारायण एवं जगनारायण जग्गू ने किया,उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव ने किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती ग्रामीण
क्षेत्रों का खेल है लेकिन पहलवानों ने इसका महत्व बढ़ा दिया है अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारा देश प्रतिनिधित्व कर रहा है। कुश्ती में शमशेर महराजपुर व सदानंद डंडी 9000 पर बराबरी पर छूटा,मुलायम हरधन जोड़ा बनाम हसमत दांडी 6000 का जो बराबरी पर छुटा व चंदन दिया बनाम चंदन महराजपुर बराबरी छूटा,11000 हजार की कुश्ती राहुल बेलवानी बनाम मृत्युंजय
मुग़लसराय के बीच बराबरी छूटा। दंगल में मुख्य रूप से बुधिराम मुंशी जी,दधिबल बिंद,देवाशीष कुमार,प्रदीप बिंद,बृजेश गोंड फौजी हीरालाल बिंद सिपाही,धर्मेंद्र कुमार,राजू कुमार,कृष्णा पहलवान,रामआशीष बिंद, खेल प्रेमी मे अनिल यादव कृष्णा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कमेंट्री बाबूलाल बिंद और संचालन रामधनी यादव ने किया।