विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना

ब्यूरो रिपोर्ट
सकल बिहार प्राइम समाचार टुडे : दाम बांधो कम दो, वरनागद्दी छोड़ दो। कम दो, काम का उचित दाम दो। मनरेगा में 200 दिन काम ₹600 दैनिक मजदूरी देने की गारंटी करो। वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन रुपया 5000 देने की गारंटी करो। माइक्रो फाइनेंस कंपनी तथा स्वयं सहायता समूह द्वारा लिए गए सभी गरीबों के कर्ज माफ
करो आदि नारों के साथ अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय आवाहन पर सकलडीहा ब्लाक मुख्यालय पर अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया धरने के माध्यम से खंड विकास अधिकारी महोदय द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार दिल्ली को ज्ञापन सौपा सभा को संबोधित करते हुए द ग्रामर जिला कमेटी मेंबर कामरेड तेजू राय ने कहा कि मजदूरों के खिलाफ सरकार की मनसा ठीक नहीं है इसलिए सरकार मजदूरों के लिए उचित धन की व्यवस्था नहीं कर पा रही है बल्कि बजट में कटौती करती जा रही है इससे ग्रामीण मजदूर परेशान व आर्थिक संकट में है सभा को मुख्य वक्ता के बतौर भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य कामरेड रमेश राय ने कहा कि देश में कृषि लगातार घाटे में जा रही है कल कारखाने बंद होते जा रहे हैं इसलिए ग्रामीण मजदूरों का आर्थिक संकट बढ़ गया ग्रामीण मजदूर खेती पर निर्भर होते जा रहे हैं लेकिन सरकार खेती को डेवलपमेंट करने के बजाय लगातार कृषि बजट को घटाती चली जा रही है और देश के तमाम सरकारी संसाधनों को पूंजीपतियों के हाथ बेचा जा रहा है वहीं पूंजीपतियों के लाखों करोड़ों रुपए माफ कर दिया जाता है लेकिन गरीब जनता के लिए लगातार जनहित में बजट बनाने में कटौती की जाती है अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा इस आंदोलन को तेज करेगी और ग्रामीणों को 200 दिन काम ₹600 दैनिक मजदूरी सभी गरीबों के कर्ज माफ होने तक लड़ाई जारी रखेगी सभा को कामरेड कृष्णा राय, उमानाथ चौहान, मंगल राजभर, रोहित राजभर, शिवाजी, सारनाथ राय, तूफानी गोंड, आदि वक्ताओं ने संबोधित किया सभा में शिवकुमार धरकर, श्याम चरण धरकर, रामलाल बनवासी, जीवित देवी, मुनीलाल, राम लक्ष्मीना देवी, मंजू देवी, कश्मीरा देवी, रामलाल राय, चंदन राय, आदि लोग उपस्थित रहे सभा की अध्यक्षता मोहित तथा संचालन कामरेड संजय यादव ने किया