दुकान शराबबंदी को लेकर ग्राम प्रधान की अगुवाई में महिलाएं हुई लाबबंद, दुकान को अन्यत्र स्थापित करने की मांग

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे)रेलवे स्टेशन के मार्केट के बीच बाजार में स्थित शराब की दुकान पिछले कई वर्षों से सुचारू रूप से चल रहा था। प्रशासन के गाइडलाइन के उपक्रम में फेर बदलाव की स्थिति के चलते हर मंदिर मस्जिद तथा स्कूल से कुछ मीटर की दूरी पर रहना चाहिए। पर मामला विपरीत दिखाई दे रहा है यहां नजदीक में काली मंदिर तथा एक विद्यालय भी तथा अगल-बगल पारिवारिक मकान भी है इसके चलते यहां की महिलाएं एकजुट होकर धरना प्रदर्शन कर रही है।
तुलसी आश्रम रोड पर सोमवार को चतुर्भुज पुर में अंग्रेजी व बीयर की कंपोजिट दुकान के
खिलाफ महिलाओं ने प्रदर्शन कर बताया कि महिलाओं और लड़कियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि शराबी रोज गाली गलौज तथा भद्दी भद्दी पंक्तियां कसते रहते हैं। यहां पर स्कूल से आने जाने वाली लड़कियां परेशान रहती हैं । इसलिए आने वाले समय में हमारे बच्चों का भी भविष्य खराब हो जायेगा। महिलाओं ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है अगर शराब की दुकान यहां से नहीं बदली गई तो आगे इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। प्रदर्शन में उपस्थित धर्मेंद्र ग्राम प्रधान अरविंद
यादव राजेश यादव सबलू राजभर सनी राजेश यादव कुंज बिहारी बृजमोहन ममता देवी सरोज देवी गीत देवी उर्मिला देवी अफसाना मुन्नी देवी मेनका देवी मिंता यादव इत्यादि सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।