
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।(प्राइम समाचार टुडे) कालीमहल-शाहकुटी मार्ग पर शराब की दुकान खोलने के विरोध में क्षेत्र के महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने हाथों में झाड़ू लेकर बीच सड़क पर धरना दिया। इस विरोध प्रदर्शन में लोगों ने जोरदार नारेबाजी की और शराब की दुकान खोलने के फैसले के खिलाफ अपनी आक्रोश व्यक्त की। प्रदर्शनकारी लोगों ने आरोप लगाया कि शराब की दुकान का अलॉटमेंट कहीं और हुआ था, लेकिन जबरदस्ती इसे इस क्षेत्र में खोला जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि विधायक रमेश जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शराब की दुकान को उसके अलॉटमेंट स्थल पर ही खोलने की मांग की थी। इसके बावजूद, शराब की दुकान को जबरदस्ती इस क्षेत्र में खोला जा रहा है, जिससे स्थानीय लोग नाराज हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि जिले में 1 अप्रैल से
नई शराब की दुकानें खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई है। हालांकि, आबादी वाले क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने के फैसले का विरोध कई जगहों पर हो रहा है। इससे पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के बसीला नसीरपुर चट्टी में महिलाओं ने इसी प्रकार का विरोध किया था। वहीं कालीमहल-चतुर्भुजपुर मार्ग पर भी महिलाओं ने विरोध किया और कोतवाली जाकर पत्रक सौंपा था। स्थानीय लोग मांग कर
रहे हैं कि शराब की दुकान के अलॉटमेंट को फिर से देखा जाए और इसे ऐसे स्थान पर खोलने पर विचार किया जाए जो क्षेत्र की शांति और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए उपयुक्त हो। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले पर गंभीरता से विचार करने की बात कही है और जल्द ही उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर नेहाल अख्तर बाबू, आदर्श जायसवाल, दिवेश, अश्वनी, रिंकू, मनोज रावत, संजय रावत, जगदीश रावत, सभासद पुष्प देवी, आशा देवी, मनोज रावत, सोनी देवी, ज्योति देवी, रामपति देवी, लाली देवी, कमला देवी, कलावती देवी, गुड़िया, सरफुन्निशा, चांद तारा, करिश्मा देवी, रेशमा बनो, खुशी कुमारी, जूही कुमारी, रेखा देवी, पूजा देवी, फूलमती देवी, लालती देवी आदि स्थानीय लोगों मौजूद रहे।