ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
रूपेडिहा / बहराइच प्राइम समाचार टुडे
स्थानीय पुलिस एंव SSB बल द्वारा सोमवार को समय 06:15 बजे कस्बा रुपईडीहा में संयुक्त चेकिंग के दौरान अभियुक्ता रेखा बुढा पुत्री दिल बहादुर बुढा निवासी काक्री जिला रुकुम राष्ट्र नेपाल उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता की तलाशी करने पर उसके पास से 05 किलोग्राम
अवैध चरस जो अभियुक्ता द्वारा बॉडी फिटिंग किया गया था, बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0428/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । आवश्यक कार्यवाही करने के उपरान्त अभियुक्ता उपरोक्त को पेशी हेतु न्यायालय रवाना किया गया ।
बरामद चरस की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है।