15 दिन से जब आपूर्ति समस्या को लेकर धरने पर बैठे व्यापारी,व्यापारियों ने जनप्रतिनिधियों को जमकर कोसा
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे: दिनचर्या में सबसे महत्वपूर्ण योगदान पानी का होता है जिसकी भारी किल्लत कस्बा सकलडीहा के व्यापारी लगभग 15 दिनों से झेल रहे हैं वही स्थानीय स्तर पर प्रयास करने के बावजूद भी जलापूर्ति की समस्या को लेकर अब तक कोई स्थाई हल नहीं निकल सका है
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 15 दिन जलापूर्ति समस्या से अजीज आकर व्यापारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की चेताया की अगर जल्द से जल्द पानी आपूर्ति की समस्या से निजात नहीं दिलाया गया तो बृहद रूप से आंदोलन करते हुए चक्का जाम किया जाएगा व्यापारियों संग धरने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी ने कहा की सावन माह का महीना चल रहा है इसमें घर की औरतों को
पूजा पाठ करने के लिए नहाने तक के लिए घर में पानी नहीं है ऐसी स्थिति में प्रतिदिन की दिनचर्या करना बेहद मुश्किल हो गया है इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया परंतु 15 दिन जाने के बाद भी समस्या का कोई हल नहीं निकल सका है सभी लोग केवल आश्वासन की घुट्टी पिलाते नजर आ रहे हैं जबकि फोरलेन बनाने को लेकर नामित संस्था इफको केद्वारा जगह-जगह लापरवाही दिखाते हुए अनावश्यक रूप से गढढ़ा, सड़क खोदना एवं जल आपूर्ति को लेकर बिछाई गई पाइप को आए सड़क निर्माण के बहाने आयेदिन तोड़ दिया जा रहा है वही पूछे जाने पर एक दूसरे के सर पर जिम्मेदारी का बहाना बनाकर बचते नजर आ रहे हैं जब पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बातचीत की जाती है तो वह जल निगम विभाग को समस्या के लिए जिम्मेदार बनाते हुए उनसे बात करने के लिए कहते हैं जब जल निगम के अधिकारियों से वार्ता की जाती है तो वह सीधे तौर पर नामित कार्यदायी संस्था को इसके लिए जिम्मेदार बताते हैं जब नामित कार्यदायी संस्था से बातचीत की जाती है तो वह सीधे तौर पर समस्या को लेकर इनकार करते नजर आते हैं और रोड बनाने के नाम पर इस तरह की छोटी-मोटी समस्याओं का नाम देते हुए पूरी तरह से समस्या के निस्तारण में असमर्थता जताते हैं अगर जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो हम व्यापारी मजबूर होकर मूलभूत जलापूर्ति की समस्या को लेकर धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे गौरतलब हो कि दिनचर्या के लिए पानीअपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखा जाता है अगर 15 दिनों तक पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो जाती है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रतिदिन की दिनचर्या कितनी मुश्किल हो सकती है इस बाबत उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या के निस्तारण को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं शाम तक जलापूर्तिपूरी तरह से बहाल करा दी जाएगी इस दौरान कृष्णा सेठ,राधेश्याम, नागेद्र नागे, आशीष, गोली सोनी, सुनील, टमाटर, राजू, मनीष, राकेश, आनंद पांडेय, गोविंद सोनकर, सुजीत जायसवाल, रोशन अली, अमित चौरसिया बरकत अली, जगदीश , जितेंद्र गुप्ता, बबलू, राजू , कांता प्रसाद, करण सोनी, संतोष जायसवाल, अनिल सेठ, राजेश सेठ, अशोक कुमार, आनंद कुमार के साथ व्यापारीगढ़ उपस्थित रहे