
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे एक तरफ जहां योगी सरकार प्रदेश को भय मुक्त बनाने में लगी हैं वहीं दूसरी तरफ छूटभैया दबंग अपने छोटी हरकतों को लेकर आम जनमानस को परेशान करते नजर आ रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा सकलडीहा के नागेपुर निवासी सुशील जायसवाल की पान की दुकान चलाते है
वहीं शुक्रवार की रात लगभग 10:30 बजे दुकानदार अपनी दुकान बंद कर रहा था कि सिरोहूपुर निवासी मोनू सिंह पुत्र श्याम लाल सिंह, सोनू सिंह पुत्र श्याम लाल सिंह आए और सिगरेट पीकर बिना पैसा दिए वापस जाने लगे जिस पर दुकानदार ने पैसा मांगा तो दोनों दबंग गाली गलौज करने लगे दुकानदार द्वारा विरोध करने पर दोनों दबंगों ने दुकानदार सहित पुत्र शुभम जायसवाल 13 वर्ष को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया वहीं आसपास शोर शराबा होने पर किसी तरह बीच बचाव कर लोगों ने जान बचाई जाते-जाते दबंगों ने दुकानदार से पुलिस कार्रवाई के लिए मना करते हुए कहा कि अगर पुलिस के पास गए तो जान से मार दिए जाओगे पीड़ित द्वारा आपबीती घटना को लेकर स्थानीय कोतवाली पहुंचकर बताई गई जिस पर पुलिस द्वारा रात में मेडिकल मुआयना कराते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया पीड़ित सुशील जायसवाल ने बताया कि यह को आए दिन बाजार में व्यापारियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते रहते हैं वही व्यापार मंडल ने दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने एवं गिरफ्तारी को लेकर मांग की है कहा की जल्द से जल्द दबंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाए नहीं तो व्यापारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इस बाबत कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है एक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य की गिरफ्तारी हेतु दबीश दी जा रही है