मतदान और मतगणना के दिन किन-किन चीजों पर रहेगी छूट, किस पर रहेगा प्रतिबन्ध
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक,
चंदौली/ (प्राइम समाचार टुडे) गुरुवार को राजनैतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। सभी राजनैतिक दलों के लोगों से कहा कि मतदान के दिन मतदान शुरू होने से पहले पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में माक पोल प्रात: 07 बजे से पहले करा लिया जाय।
मतदान के दिन प्रत्याशियों को जो भी वाहन अनुमन्य होंगे, उसके लिए आपको पहले से परमिशन लेनी होगी।
स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को जमा करते समय आप लोगों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। वहीं राजनैतिक दलों के लोगों ने भी जिला प्रशासन से विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी बातें रखी जिस पर समस्याओं के निराकरण एवं तत्काल प्रभावी कदम को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तन्मयता के साथ सहयोग देने की बात कही।