
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली सैयदराजा। प्राइम समाचार टुडे नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए कल मंगलवार को उपचुनाव होना है। सोमवार को चंदौली पॉलिटेक्निक कालेज से पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी पोलिंग पार्टियों को स्ट्रांग रूम में रखे गए मत पेटिकाओं और मतदान सामग्री आदि मुहैया कराया जाएगा । सैयदराजा नगर पंचायत में महिला पिछड़ा सीट पर अध्यक्ष पद के लिए 17 दिसंबर को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इस दौरान 13 वार्डों में कुल 16 हजार 68 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 83024 पुरुष और 7744 महिला वोटर शामिल है। इसमें कुल आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसमें भाजपा प्रत्याशी आभा जायसवाल,कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज बेगम के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार इशरत खातून, सबीना बेगम,श्वेता गुप्ता, हबीबा उर्फ सोना विजया लक्ष्मी एवं शहनाज चुनावी समर में है निर्दलीय उम्मीदवार इशरत खातून को समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन दिया है । चुनाव में कुल 88 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं इसमें 10 फीसद रिजर्व है। प्रत्येक बूथ पर चार मतदान कार्मिक लगाए जाएंगे। इसमें पीठासीन अधिकारी प्रथम द्वितीय व तृतीय अधिकारी चुनाव कराएंगे। चंदौली पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम से सोमवार को पोलिंग पार्टियों में शामिल मतदान कार्मिक मतदेय स्थलों के लिए रवाना होंगे ।वहीं आर0ओ0और ए0आर0ओ0 की उपस्थिति में मत पेटिकाओं व चुनाव सामग्री दी जाएगी। पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए दस मिनी बस लगाया गया है।