हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

चन्दौली (प्राइम समाचार टुडे चकिया) जिलाधिकारी निखिल टी फु०डे के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज राजकीय विद्यालय चकिया द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय प्रशासन द्वारा लोगों को 1 जून को शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों से अपील की गई।इस दौरान “पहले मतदान,फिर जलपान” के स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया गया वही कैंपेन के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम को बृहद स्तर पर आम जनमानस के बीच सफल करने के उद्देश्य को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि हम सभी मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग कर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए


कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें इस मौके परकार्यक्रम में श्री दिनेश कुमार यादव, श्री अनिल कुमार यादव, एनसीसी प्रभारी श्री भरत कुमार वर्मा, श्री अनिल कुमार, श्री अविचल प्रताप सिंह, श्री हरिओम पाण्डेय, डॉ. राम बचन यादव, श्री राजेश यादव, श्री बिपिन कुमार सिंह, श्री अनिल कुमार ‘अकेला’ श्री नीरज श्याम, मुहम्मद इसराइल, रवि भूषण त्रिपाठी श्री अभिषेक कुमार राय एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति सराहनीय रही।