खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली


सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की शत -प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए निर्वाचन आयोग से लेकर जिला प्रशासन तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी लगातार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं

इसी क्रम में सोमवार को खंड विकास अधिकारी के.के. सिंह की अध्यक्षता में ब्लाक कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली ब्लाक कर्मचारियों ने विभिन्न बैनर भैया भाभी भूल न जाना, वोट देने जरूर जाना, अपना फर्ज निभाना है, मतदान करने जाना है जैसे स्लोगन के साथ भ्रमण किया भ्रमण के दौरान लोगों को 1 जून को मतदान करने की अपील की बताते चले कि जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे के निर्देश पर लगातार जनपद में सरकारी विभाग के अधिकारी, एनजीओ, तथा ग्रामीण स्तर पर समाजसेवी मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं

खंड विकास अधिकारी के.के. सिंह ने कहा कि मतदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है देश के युवा अपने मतदान की बदौलत देश को एक नई दिशा देने का कार्य करते हैं भारत लोकतंत्र का देश रहा है यहां हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी अपने मत का प्रयोग कर देश के विकास में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय, एडीओ समाज कल्याण आशीष गुप्ता, ए पी ओ अभिनव पाण्डेय, आशीष सिंह, रजनीश पाण्डेय, गणेश अहिर, पवन दूबे, मिथलेश गुप्ता, देवेन्द्र कुमार, महेन्द्र वर्मा, सुजीत कुमार, इस्तखार बाबू सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे

