
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पिड़ित राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुएकार्रवाई की मांग की प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील गेट पर चहनिया विकास खण्ड के मोलनापुर गांव दर्जनो लोगों ने प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान राशन कार्ड धारकों ने आरोप लगाया कि गांव का कोटेदार 20 किलोग्राम राशन की जगह 10 किलोग्राम राशन दे रहा है।और जब इसका विरोध किया गया।तो कोटेदार और उसके परिजन मिलकर कार्डधारक की पिटाई भी कर दिए।इनलोगो ने प्रदर्शन के बाद सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए नवागत डीएम चन्द्र मोहन गर्ग को शिकायती पत्र भी सौंपा डीएम ने दो दिन में जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया है।
मोलनापुर गांव के लोगो का आरोप था कि चार यूनिट पर मिलने वाले 20 किलोग्राम राशन की जगह ईंट और पत्थर तौलकर ईपास मशीन से राशन खारिज करा लेता है।उसके बाद 10 किलोग्राम ही राशन देता है।जब इसका विरोध किया गया तो कोटेदार और उसके परिजनों ने मिलकर कार्डधारक को पीटा।इसकी शिकायत करने जब कार्डधारक बलुआ थाना पहुचा तो थानाध्यक्ष ने 18 वर्ष से उम्र कम होने के बाद भी पीड़ित को ही थाने में बैठा लिया। लेकिन आजतक आरोपी कोटेदार को गिरफ्तार तक नही किया गया। इससे मनबढ़ कोटेदार आए दिन कार्डधारकों के साथ बदसलूकी और घटतौली करता है।इसकी शिकायत आपूर्ति विभाग सहित अन्य अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।नाराज ग्रामीणो ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पहुचकर प्रदर्शन किया और डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। प्रदर्शन करने वालो में अनिल,सोनू, जितेन्द्र,रामदुलारी,महेश,रमेश यादव,कन्हैया,अवनीश,मुलायम यादव सहित दर्जनों लोग रहे।