
ब्यूरो रिपोर्ट
चन्दौली सकलडीहा। प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के पटपरा गांव के सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन को लेकर दूसरी बैठक 12 जनवरी को की गई। यह बैठक ग्रामीण के हंगामा की भेंट चढ़ गई। जिससे एक पक्ष बैठक का बहिष्कार कर दिया।इसके बाद अगली बैठक 28 जनवरी को घोषित कर यह कार्रवाई निरस्त कर दी गई। अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत के कारण एक व्यक्ति के पक्ष में सस्ते गले की दुकान आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई आक्रोशित हो उठे ।जिसकी शिकायत एसडीएम मुख्यमंत्री पोर्टल पर लिखित रूप से प्रार्थना पत्र के माध्यम से जांचकर दुकान आवंटन की प्रक्रिया पुर्ण करने की मांग की है। यही नहीं दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी विजय कुमार से मिलकर पत्रक सौपा और निष्पक्ष जांच कराकर पुनः सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन सक्षम अधिकारी द्वारा करने की मांग की। इस बाबत खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी पत्रक सौंपने वालों में मुख्य रूप से सोमेश्वर चौहान,बब्बू सिंह, बसंती,संजय,मंगीता आदि शामिल रहे।