abc111
abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
उत्तर प्रदेशजनता की शिकायतनिस्तारणप्रदर्शनमाँगलापरवाहीविरोधसख्तीसड़क निर्माणसमस्या

15 दिनों से पानी के भारी किल्लत को लेकर ग्रामीणों का टूटा सब्र का बाँध, प्रोजेक्ट मैनेजर को बनाया बंधक, मामले की जानकारी पर पहुंचे एसडीएम, लापरवाह अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार जेल भेजने की दी चेतावनी

ब्यूरो रिपोर्ट

चंदौली प्राइम समाचार टुडे: जनपद के सकलडीहा कस्बा में बीते 15 दिनों से फोरलेन सड़क बनने के कारण पाइप लाइन टूट जाने से पानी की भारी किल्लत व्यापारियों संग ग्रामीण झेल रहे है वहीं सोमवार को व्यापारियों एवं ग्रामीणों का सब्र का बाद टूट गया और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ टिमिटलपुर में धरने पर बैठ जमकर नारेबाजी करने लगे

इसी दौरान धरना स्थल पर पहुंचे सड़क निर्माण के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा धरना समाप्त करने को लेकर धमकी दिया जाने लगा जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट मैनेजर को बंधक बना लिया वहीं घटना की जानकारी होने पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने धरना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए लापरवाह अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई एसडीएम के पूछे जाने पर प्रोजेक्ट मैनेजर एवं ठेकेदार इधर-उधर की पट्टी पढ़ाने लगे

जिस पर गुस्साए एसडीएम ने किसी भी कीमत पर शाम तक पानी बहाल करने की निर्देश दिया कहा कि किसी भी कीमत पर अगर शाम तक समस्या का निदान नहीं हुआ तो मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी को अवगत करा दिया जाएगा एसडीएम के कड़े तेवर को देख मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारी सकपका गये साथ ही तुरंत समस्या के कार्रवाई करने की हामी भरते हुए तुरंत कार्य प्रारंभ कर दिया

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा कस्बा में 15 दिनों से जल निगम की पानी से सप्लाई नहीं हो पा रहा है जिससे कस्बा वासियों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। आधा दर्जन गांवों में पानी की पूरी तरह से सप्लाई बंद है। गांव में हैंडपंप आदि से काम चल जा रहा है लेकिन सकलडीहा कस्बा में सबके यहां हैंडपंप नहीं होने से उनको पाने के लिए तरसना पड़ रहा है, जिससे उनका धैर्य सोमवार को टूट गया और व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ के नेतृत्व में धरना पर बैठ गए। सूचना के बाद सकलडीहा उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा मौके पर पहुंचे और सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों तथा जल निगम के अधिकारियों को चेतावनी दिया कि किसी हालात में आज शाम तक पानी नहीं मिलता है तो आप लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी की चेतावनी के बाद संबंधित अधिकारी कर्मचारी पानी की सप्लाई में जुट गए और उसके बाद धरना समाप्त किया गया। यही नहीं व्यापार मंडल सकलडीहा के अध्यक्ष कृष्ना सेठ ने चेतावनी दिया है कि अगर सोमवार को पानी सप्लाई नहीं चालू हुई तो मंगलवार से सड़क जाम करते हुए आमरण अनशन किया जाएगा।इस दौरान राधेश्याम जयसवाल, नागेंद्र गुप्ता,आशीष जायसवाल,रोहित जायसवाल, गोली सेठ,सुनील,टमाटर,राजू, मनीष, राकेश, आनंद पांडे, गोविंद सोनकर, सुजीत जायसवाल, रोशन अली, अमित चौरसिया, बरकत अली, जगदीश, जितेंद्र गुप्ता, बबलू, राजू, कांता प्रसाद, करण सोनी, संतोष जायसवाल, अनिल सेठ, राजेश सेठ अशोक कुमार आनंद कुमार, के साथ सैकड़ो व्यापारी गांव उपस्थित रहे

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button