ग्राम प्रधान पर ग्रामीण ने लगाया फर्जी भुगतान कराने का आरोप, जिलाधिकारी से की शिकायत।
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
तरबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे विकास खंड की मनहना ग्राम पंचायत के ग्रामीण ने स्थानीय ग्राम प्रधान पर विभिन्न विकास कार्यों के नाम बिना कार्य कराए फर्जी तरीके से भुगतान करा लेने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा से
शिकायत की है। ग्रामीण ने भुगतान संबंधी अभिलेख भी उपलब्ध कराये हैं।
मनहना गांव के अनिल सिंह पुत्र हृदय राम सिंह ने जिलाधिकारी से की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि 30 मार्च 2022 को गांव के पंचायत भवन पर बाउंड्री वाल के नाम पर 144681 रूपये, 29 अप्रैल 2022 को ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाने के
नाम पर तीन बार में 435885 रूपये, 29 अप्रैल 2022 को ही आरसीसी बेंच लगवाने के नाम पर दो बार में 267560 रूपये, 29 अप्रैल 2022 को ही पंचायत भवन के इंप्लीमेंट के नाम पर 100000 रुपये का भुगतान कराया गया है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि इन सभी कार्यों का यदि भौतिक सत्यापन कराया जाये तो पंचायत भवन पर आज तक बाउंड्री वाल का निर्माण नहीं हुआ है। पूरे गाँव में क्षेत्र पंचायत द्वारा दो – तीन जगहों पर
सोलर लाइट लगवाई गयी है जबकि ग्राम पंचायत द्वारा एक भी सोलर स्ट्रीट लाइट नहीं लगवाई गई है। पूरे गाँव में एक भी आरसीसी बेंच नहीं लगी है। इन सभी घोटालों के अतिरिक्त ग्राम प्रधान सीतापती द्वारा गांव में सोख्तो के निर्माण के नाम पर भी सरकारी धन की बंदरबांट की गई है।
शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी से टीम गठित कर इन सभी घोटालों की जांच कराने की मांग की है वहीं शिकायत कर्ता द्वारा
बताया गया कि ग्राम पंचायत का सम्पूर्ण काम-काज शशि प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डु द्वारा कराया जाता है ग्राम प्रधान मात्र कठपुतली हैं। शशिप्रकाश एक दबंग और राजनीतिक रसूखदार व्यक्ति है जो कि ब्लाक एंव तहसील स्तर के अधिकारियों पर दबाव बनाकर जांच को प्रभावित कर सकता है।
इस मामले में खंड विकास अधिकारी तरबगंज रवि गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। गैरजिम्मेदाराना तरीके से उन्होंने कहा कि कौन ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी कितना पैसा कहां गबन कर रहा है मुझे नहीं पता। मुझ तक कोई भी रिपोर्ट नहीं आती है।