पूजा- पाठश्रद्धांजलि सभा
गुरू पुर्णिमा पर होगा विविध प्रकार का आयोजन

रिपोर्टिंग बाई- जितेंद्र पांडेय
चन्दौली चहनिया (प्राइम समाचार टुडे) क्षेत्र स्थित पडित लक्षिमन बिरहा अखाड़ा किनारामगढ़ के तत्वाधान में रविवार को गुरूपुर्णिमा के पावन पर्व पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा युवराज कवि गुरेश कुशवाहा ने बताया कि गुरूपूर्णिमा समारोह के अवसर पर
सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, इलाहाबाद, लखनऊ से बिरहा जगत के गुरू शिष्य कलाकार गुड्डू यादव, सुषमा यादव, सुधा सीवानी, लालजी, भगवानदास यादव, प्रिस भोला सहित दर्जनों कलाकार शिरकत करेगे। आयोजक व गुरूपूजन कार्य स्व0 गुरू लक्ष्मिन भवन कीनारामगढ़ से प्रातः दस बजे से आरम्भ होगा। अध्यक्षता ज्ञान प्रकाश मोदनवाल व संरक्षक ज्यातिषाचार्य पं0 हरिनारायन पाण्डेय, पं0 श्रीकृष्ण तिवारी के सानिध्य में समारोह सम्पन्न होगा।