रिपोर्ट कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में बुधवार को सरदार पटेल की 148वी जयंती के संदर्भ में राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की
गई। कविता प्रतियोगिता में अंजली यादव प्रथम, आशु पाण्डेय द्वितीय व आरती कुमारी तृतीय स्थान पर रही, निबंध लेखन में साफिया प्रथम, पिंकी चौहान द्वितीय, व शिवांगी पाठक तृतीय रहीं, भाषण प्रतियोगिता में संध्या साहनी प्रथम, सुनंदा द्वितीय व साफिया तृतीय रहीं, देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में अंजलि यादव प्रथम, माला कुमारी द्वितीय व रेखा तृतीय रहीं, एकल नाटक में सिर्फ़ एक प्रतिभागी माला कुमारी रही। इस कार्यक्रम का आयोजन
महाविद्यालय के राष्ट्रीय एकता दिवस के समन्वयक डा संदीप जायसवाल व डा हर्ष श्रीवास्तव ने संयोजित किया। विभिन्न प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो इशरत, प्रो राजीव, प्रो भावना, डा मनोज वर्मा, डा अमितेश, डा कामेश के साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे । समन्वयक डा संदीप जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को भारत में मनाया जाता है। इस दिवस को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है,
जिनकी भारत के राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका थी। इस दिन का आरम्भ भारत सरकार द्वारा सन् 2014 में किया गया। इस वर्ष माननीय राज्यपाल के निर्देश के अनुसार ये प्रतियोगिता आयोजित की गई है। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर
महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर में दिनांक 18 नवंबर को चंदौली जनपद की प्रतियोगिता आयोजित होगी व इस प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को 22 नवंबर को विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होगा।