
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
कर्नलगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे कर्नलगंज के श्री माँ वैष्णो पब्लिक स्कूल में शनिवार को हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा कविता,निबंध लेखन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानध्यापिका रोशनी सिंह ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया ।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को हिंदी दिवस और हिंदी का महत्व बताते हुए कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है। हम सभी आज अंग्रेजी सभ्यता को अपना स्टेटस सिम्बल मान रहे हैं लेकिन हम हिन्दी भाषा में हम सभी अपनी भावनाओं को प्रभावी ढंग से व्यक्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी हिंदी भाषा का प्रयोग गर्व के साथ करना चाहिए, उसे स्वीकार करना चाहिए।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आये मेधावियों को शिक्षकों द्वारा सम्मानित भी किया गया।