
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे
थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी जगदीश यादव ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि 4/5 तारीख की रात्रि में अज्ञात चोर उसके घर में घुस आए और कमरे में रखी अलमारी का लाक खोलकर उसमें रखा जेवरात ढूंढ़ने लगे। उसी कमरे में उनकी बहू सो रही थी अलमारी के खुलने की आवाज सुनकर वह जाग गई और उसने कहने पर
कि कौन है तो एक नकाबपोश चोर ने उसे धक्का दे कर दिया और उसके गले की सोने की चेन छीन कर भाग गए ।बहू के शोर मचाने पर जब तक परिवार के अन्य लोग दौड़ कर आए तब तक चोर घर से निकल कर भाग गए। उसके बाद घर के अंदर जा कर देखा तो दोनों बहू की अलमारी खुली थी और उसमें रखा तीन सोने की चेन दो गले का हार, दो सेट पायजेब,दो सेट कमर करधन, बिंदिया दो सेट ,एक झुमका,दो नथिया गायब था। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह बताया कि जानकारी मिली है जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।