मिशन शक्ति दीदी के तहत महिला सुरक्षा को लेकर बनाए गए अधिकारों तथा कानून के बारे छात्राओं को दी गई जानकारी

ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत चतुर्भुजपुर स्थित भारतीय विद्या मंदिर कॉलेज बरठी में शुक्रवार को छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया गया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने कॉलेज में मौजूद छात्राओं को जागरुक करते हुए
महिला सुरक्षा को लेकर बनाए गए अधिकारों तथा कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही किसी प्रकार की घटना अनहोनी को लेकर तत्काल पुलिस सूचना देते हुए अवगत कराने को लेकर कहा बताते चले कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग के द्वारा मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा,
सम्मान व स्वावलम्बन के प्रति महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए नई पहल की गई है। महिला दरोगा गुड़िया यादव ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क पर महिला सुरक्षा कर्मी तैनात रहती हैं। जहां कोई भी महिला या बालिकाएं अपनी शिकायक को दर्ज करा सकती हैं
इसके निदान को लेकर तत्काल कार्रवाई की जाती है साथ ही अगर आपके साथ किसी भी तरह की कोई छोटी-बड़ी किसी भी तरह की घटना घटित होती है तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें ताकि तत्काल कार्यवाही अमल में लाया जा सके पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन का जिक्र करते हुए बताया कि 1090, 1076, 112, तथा विधवा पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जननी सुरक्षा योजना, कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, बाल सेवा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इस मौके पर कालेज प्रधानाचार्य शशिधर सिंह सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे