अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी टक्कर।बाइक सवार दोनों की घालत गंभीर। अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर।

ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे नवाबगंज थाना क्षेत्र के चौखड़िया गांव निवासी प्रमोद कुमार तथा सूरज कुमार मंगलवार की दोपहर के बाद करीब तीन बजे नवाबगंज से अपने घर की तरफ जा रहे थे। कि गोंडा -अयोध्या मार्ग पर श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज के पास पीछे से आ
रही ट्रैक्टर ट्राली ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर दी जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने अयोध्या मेडिकल
कॉलेज रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायन सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली है। दोनों घायलों को डाक्टर ने अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी।