
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
बेलसर गोंडा प्राइम समाचार टुडे जिले के तरबगंज के बेलसर में एक भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ भेजा गया है। जिले के तरबगंज इलाके के बेलसर गांव में पटाखे जलाते समय उसमें विस्फोट हो गया। धमाका इतना भीषण था कि इसकी आवाज दूर तक सुनी गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में
इस्तहाक उर्फ लल्लू (30 वर्ष) और आकाश कन्नौजिया (15 वर्ष) की मौत हो गई है।
धमाके की सूचना मिलते ही एसपी विनीत जायसवाल समेत पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं। फोरेंसिक टीम भी मौके से साक्ष्य जुटा रही है।