ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे ब्लॉक में लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन (LLF) के तत्वावधान में दो दिवसीय शिक्षण संकुल प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसके तहत निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षकों की क्षमता निर्माण करना था। प्रशिक्षण के पहले दिन भाषा शिक्षण के विभिन्न पहलुओं जैसे ध्वनि जागरूकता, डिकोडिंग, पठन और लेखन पर गहन चर्चा की गई। शिक्षकों के साथ विद्यालयों को फरवरी 2025 तक निपुण बनाने की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया, शिक्षण संकुल की भूमिकाओं और उत्तरदायित्वों को रेखांकित किया गया।
वही दूसरे दिवस गणित शिक्षण पर केंद्रित सत्र आयोजित हुआ, जिसमें संख्या पूर्व
अवधारणा, संख्या पहचान, शून्य की अवधारणा, स्थानीय मान और जोड़-घटाने में बच्चों को आने वाली कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिभागियों ने बच्चों की संज्ञानात्मक समझ विकसित करने के लिए प्रभावी और उपयुक्त रणनीतियों को साझा किया। सत्र का संचालन मुख्य संदर्भदाता BAC गौरव कुमार सिंह और सहयोग करता BAC रघुनाथ ने किया। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक संकुल के सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए अपनी शिक्षण विधियों में सुधार लाने और नई रणनीतियों को अपनाने का संकल्प लिया। साथ ही प्रत्येक तीसरे
मंगलवार को होने वाली शिक्षण संकुल बैठक में संकुल स्तर पर किए जा रहे नवाचारों और विद्यालय स्तर पर आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बताते चले कि कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को सशक्त बनाकर निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्रभावी रूप से पूरा करना था। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय,कार्यालय सहायक नागेंद्र कुमार, मंगल विश्वकर्मा, Llf कॉर्डिनेटर गौरव सिंह,शिक्षक संकुल कमलेश कुमार साहनी,शैलेन्द्र कुमार,बलवंत यादव, राहुल राय, फाफ साहब भारती भाग्यवती सिंह सूरज मधुकर ओमप्रकाश सिंह एआरपी प्रदीप कुमार,परमानंद शर्मा दीनदयाल पांडेय उपस्थित रहे