नवागत बीएसए से TSCT प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार मुलाकात विभिन्न मुद्दों को लेकर कराया अवगत

चन्दौली ( प्राइम समाचार टुडे ) नवजात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जिला संयोजक कन्हैया लाल गुप्ता संग प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह से मिला, और tsct एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया ।
जिला संयोजक कन्हैया लाल गुप्ता ने बताया कि शिष्टाचार भेट के दौरान ऑनलाइन उपस्थिति, FLN प्रशिक्षण का पैसा, जर्जर विद्यालय भवन ध्वस्तीकरण, नवीन भवन निर्माण, सुरक्षित स्थांतरण, शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर चल रहे आंदोलन में शिक्षकों का हर संभव सहयोग करने आदि पर चर्चा की गई। जिला प्रवक्ता देवन्त मौर्य ने बताया कि अब तक tsct ने पूरे प्रदेश में कुल 186 दिवंगत परिवारों को 62 करोड़ 39 लाख तक की मदद की जा चुकी है। अपने जिले चंदौली में भी लगभग 3500 शिक्षक tsct की सदस्यता ले चुके हैं। जानकारी मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि tsct की जितनी भी प्रशंशा की जाए कम है और उन्होंने tsct को शिक्षक परिवारों का संबल बनने के लिए धन्यवाद भी दिया तथा हर संभव मदद करने को कहा।
प्रतिनिधि मंडल में जिला टीम से जिला संयोजक कन्हैया लाल गुप्ता, जिला प्रवक्ता देवन्त मौर्य, आई टी सेल प्रभारी धनंजय , सह संयोजक निठोहर सत्यार्थी, सह संयोजक सीमा सिंह , गिरिजेश कुमार दादा , अनंत प्रकाश रस्तोगी , मनमोहन यादव, सोमा सिन्हा, माधुरी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।