
रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
चन्दौली डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे टेनिस बाल सर्किल क्रिकेट लीग के चन्दौली जिले के अलावा वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर, मध्य प्रदेश, इत्यादि के उभरते हुए लगभग 150 क्रिकेटर ने ट्रायल दिया। ट्रायल के पहले मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी, आशुतोष कुमार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ट्रायल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि
भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हें उभरने का मौका देना चाहिए। टेनिस बाल क्रिकेट सर्किल लीग, टेनिस बाल क्रिकेटरों को संजीवनी की तरह काम करेगी। इस मौके पर अध्यक्ष हरिश्चंद्र भारती, मनोज कुमार, सचिव हरिहर प्रसाद, मोहसिन खान, रोहित कुमार, अभिषेक चंदन, मौजूद थे। चयनकर्ता के रूप में शौजब हुसैन, गौरव कुमार, नमन, और मुख्य रूप से अमन श्रीवास्तव मौजूद रहे।