पेड़ पौधे हैं जीवन का आधार इसके बिना स्वस्थ जीवन की परिकल्पना है अधूरी – के.के. सिंह

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) पेड़ पौधे हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं। बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू-संरक्षण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं।
उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी ने कही विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़वाल खास में वृक्षारोपण के अवसर पर कहीं साथ में ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि वातावरण को शुद्ध रखने और संतुलन बनाए रखने में पेड़-पौधे अहम भूमिका निभाते हैं। ये मिट्टी का कटाव रोकते हैं और नमी बनाए रखते हैं।
जहां पेड़-पौधों की संख्या ज्यादा होती है वहां बरसात में अच्छी बारिश होती है। इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडे ग्राम पंचायत अधिकारी गणेश अहीर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे