
ब्यूरो रिपोर्ट
चहनियां। प्राइम समाचार टुडे चन्दौली से बनारस व मार्कण्डेय महादेव धाम को जोड़ने वाला टाण्डा कला वाया पीपा का पांटून पुल पर मंगलवार को आवागमन बन्द हो गया । हालांकि लोग पैदल व दो पहिया वाहन वाले किसी तरह से आ जा रहे है । शासन के निर्देश पर पुल पर आने जाने के लिए पुल पर आने जाने के लिए लगी लोहे की चदर को प्रयागराज के महाकुंभ को देखते हुए भेजा जा रहा है । जिससे इस पुल से चार पहिया वाहनो का आवागमन पूर्णतया बन्द हो जायेगा । इस वजह से अब लोगो को मार्कण्डेय महादेव जाने के लिए चहनियां
मुख्यालय से 10 किलोमीटर की जगह 30 किलोमीटर का सफर करना होगा ।
टाण्डा कैथी पुल चन्दौली जनपद से वाराणसी जनपद व मार्कण्डेय महादेव धाम को जोड़ता है । इस पुल से कई किलोमीटर की दूरी कम हो जाती है । ऊपर से हाइवे के जाम से भी निजात मिलती है । ऊपर से अन्य खर्च व समय बच जाता है । प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है । प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है तो विभाग ने यहां से दो व चार पहिया वाहन पर प्रतिबंध लगा दिया है । जो महाकुंभ के समाप्ति तक यहां पांटून पुल पर
सामान्य आवागमन बन्द कर दिया जायेगा । हालांकि पैदल आने जाने वाले लोगो के लिए लोक निर्माण विभाग ने निशुल्क आवागमन के लिए नावों की व्यवस्था कर दी है । घाट दरोगा दीना सिंह ने बताया कि टाण्डा -कैथी गंगा नदी पर बना पांटून पुल पर आने जाने के लिए लगा लोहे का चदर जो आवागमन के लिए था उसे शासन के निर्देश पर प्रयागराज भेजा जा रहा है । जो 7 जनवरी 25 से महाकुंभ 2025 के समाप्ति तक पुल पर आवागमन बन्द रहेगा । लोगो की सुविधा के लिए नौका संचालन रहेगा ।