
ब्यूरो रिपोर्ट 29 जनवरी
चंदौली प्राइम समाचार टुडे गुरुवार को व्यापार मंडल सकलडीहा अध्यक्ष कृष्णा सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एडिशनल एसपी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदौली से लेकर सैदपुर तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें कस्बा सकलडीहा के व्यापारियों को सड़क निर्माण में किये जा रहे अधिग्रहण एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर लंबे अरसे से अपनी मांग रखी जा रही है वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में मांग पत्र सौंप अपनी बात रखी जिस पर एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर हर संभव मदद करने की बात कही व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी ने बताया कि कस्बा सकलडीहा में सड़क निर्माण चौड़ीकरण को लेकर विभिन्न आवासीय एवं दुकान प्रभावित हो रहे हैं जिस पर उचित मुआवजा को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कई बार समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया परंतु अधिकारियों द्वारा अपने मनमानी रवैया अपनाते हुए कोई भी व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई अगर जल्द से जल्द व्यापारियों की समस्याओं का स्थाई हल नहीं निकला गया तो हम व्यापारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इस मौके पर आनंद पांडे डॉक्टर अश्वनी कुमार सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे