कस्बा में डेढ़ महीने से आधा अधूरा कार्य छोड़ देने से लोगो का व्यापार हो रहा चौपट
फोटो
चंदौली चहनियां। ( प्राइम समाचार टुडे ) चन्दौली से सैदपुर तक फोरलेन का कार्य कराया जा रहा है चहनियां क्षेत्र तक हाइवे निर्माण में चहनियां कस्बा में आधा अधूरा कार्य कर गिट्टी डालकर छोड़े गये सड़क से लोगो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है । दूसरी तरफ धंधा भी चौपट हो रहा है ।
बताते चले कि चन्दौली से सैदपुर तकउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावितफोरलेन का निर्माण हो रहा है । चहनियां कस्बा में बीच सड़क से दोनो पटरी के किनारे गढ्ढा करके गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है । कही कही सीमेंट से भी ढाल दिया गया है किन्तु कस्बा में शिथिलता से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । कस्बावासीयो का कहना है कि गिट्टी डालकर छोड़े लगभग डेढ़ माह हो गया है । एक तरफ घर मे आने जाने से परेशानी तो हो ही रही है ऊपर से डेढ़ माह से धंधा भी चौपट हो रहा है । लोगो को छोटा छोटा सीढ़ी लगाकर घरों में जाना पड़ रहा है । एक तरफ कार्य छोड़कर दूसरे तरफ कार्य करने लग जा रहे है । कभी कभी कस्बा को छोड़कर कस्बा के बाहर मशीन लगा दे रहे है जबकि यहां कस्बा में सबसे ज्यादा जरूरी है । कस्बावासीयों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चहनियां कस्बा में फेंके गये गिट्टी वाले स्थान को पूर्ण करने की मांग की है ।