मूसलाधार बारिश से गर्मी से मिली राहत,गन्ने की फसल हुई चौपट विद्युत आपूर्ति ठप्प।
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा)प्राइम समाचार टुडे
नवाबगंज क्षेत्र में लगातार कई घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं बीते कई घंटो से बिजली आपूर्ति बंद है। क्षेत्र के परसिया, नयपुर, लौव्वाबीरपुर, तुलसीपुर माझा, बालापुर हरिवंशपुर सहित दर्जनों गांवों में बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं से सैकड़ों बीघा गन्ने की फसल
धराशायी हो गयी। वहीं सब्जी की खेती में भी नुकसान हुआ है। शुक्रवार को विभिन्न गांवों में सहकारी विकास समिति के सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बारिश और तूफ़ान से गिरे गन्ने की फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी किसान गन्ने को गिरने के दो दिन के अंदर अवश्य बंधवा दें अन्यथा भारी नुकसान होने की संभावना है।
गन्ना गिरने से गन्ने की आंखे जम जाती हैं तथा गन्ना बीज योग्य नहीं रह जाता है।गन्ने की पैदावार 20 से 25% तक कम हो जाती है।गिरे गन्ने की पेड़ी अच्छी नहीं होती है।गिरे गन्ने में चूहे तथा सियार ज्यादा नुकसान करते हैं।
लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में जन जीवन ठप्प हो गया है लोग अपने घरों में दुबके हैं। वहीं क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के संबंध में जेई ने बताया कि भारी बारिश के कारण 3300 लाइन में फाल्ट हो गया है। फाल्ट का पता चल गया है। विद्युत कर्मी ठीक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। यदि मौसम सही रहा तो 02 घंटे में आपूर्ति बहाल हो जायेगी।