ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चंदौली के न्यू आडिटोरियम हाल में आयोजित तीन दिवसीय गणित किट प्रशिक्षण का प्रथम चरण सम्पन्न हुआ। वही प्रथम चरण के प्रशिक्षण में चकिया, बरहनी तथा चहनिया विकासखंड से आये परिषदीय विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाओं को
सन्दर्भ दाताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के तीसरे दिवस में शिक्षकों को गणित के सभी अवयवों जैसे संख्या पद्धति, लघुत्तम समापवर्तक, महत्तम समापवर्तक, क्षेत्रफल, परिमाप, ज्यामिति दशमलव भिन्न इत्यादि पर चर्चा की गई और समय-समय पर चार्ट पेपर की सहायता से शिक्षकों की शिक्षण प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली बनाने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण की समाप्ति के अवसर पर प्राचार्य बिकायल भारती द्वारा विभिन्न विकासखंड से आए शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया
प्रशिक्षण सत्र के दौरान संदर्भ दाता रामाज्ञा शर्मा, कुंवर कलाधर सिंह, जय नारायण यादव, इंदु श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी संतोष गुप्ता, डायट प्रवक्ता डॉ० जितेन्द्र सिंह, केदार सिंह यादव, जयंत कुमार यादव , प्रवीण कुमार राय, प्रशांत कुमार, रमाशंकर यादव सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।