ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे
नवाबगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह करीब 5.30 बजे के करीब गोरखपुर -अयोध्या फोरलेन हाइवे पर बस्ती की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आ रहे थे कि लोलपुर ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार तीनों लोग ओवरब्रिज पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया।सूचना पर मौके पर पहुंची सरयू घाट चौकी पुलिस गंभीर हालत में तीनों लोगों को एंबुलेंस से अयोध्या के मेडिकल कॉलेज में भार्ती कराया जहां दो लोगों को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। करीब एक घंटे बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका। सरयू घाट पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि अयोध्या जिले के रूदौली थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी आयुष वर्मा उम्र करीब 18 वर्ष अपने साथी उसी गांव के लकी वर्मा उम्र करीब 17 तथा सराय दौलत थाना रूदौली निवासी श्रीसंत उम्र करीब 18 एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस्ती की तरफ से अपने घर की तरफ जा रहे थे। जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से लकी वर्मा तथा श्रीसंत की मौके पर मौत हो गई है। गंभीर हालत मे मेडिकल कॉलेज में भर्ती आयुष वर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि दुर्घटना में अयोध्या के रुदौली थाना क्षेत्र निवासी बाइक सवार लकी वर्मा तथा श्रीसंत की अस्पताल में मौत हो गई है। तीनों बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने थे। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। गंभीर रूप से घायल आयुष वर्मा के कोमा में चले जाने के बाद ट्राम सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। मृतक श्रीकांत वर्मा अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
Leave a Reply