abc111
abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
अनोखी खबरअपडेटअयोध्याआरोपआवाजउत्तर प्रदेशगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौली

भागीदारी संकल्प महारैली में जुटे हजारों कार्यकर्ता, दुश्मन को दूध पिलायोगे तो किसको काटेगा – ओमप्रकाश राजभर

ब्यूरो रिपोर्ट

चहनियां प्राइम समाचार टुडे l क्षेत्र के सेमरा स्थित भागीदारी पार्टी ( पी ) के चतुर्थ स्थापना दिवस पर भागीदारी संकल्प महारैली का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पंचायती राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने महात्मा प्रजापति सन्त राम बी ए के तैल चित्र पर माल्यार्पण-द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शरुआत किया । आयोजक भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचन्द्र प्रजापति और राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव महेश चंद्रा प्रजापति ने राज्य

मंत्री को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कलम से लोगो की तकदीर बदल जाती है बस इसका सही उपयोग करे । कलम के ऊपर ढक्कन न बने । अपनी तकदीर बनाये । कार्यक्रम आयोजक से आग्रह है कि इनके जीवन की ब्रितान्त छोटी छोटी पुस्तक कम से कम पांच हजार छपवा कर बंटवाये । ताकि पढ़े लिखे लोग इनकी जीवनी को पढ़े । सन्त राम बी ए के बारे में पढ़े लिखे लोग जाने । जो समाज अपने इतिहास को नही जानता,

बुजुर्गों को नही जानता वो कभी तरक्की नही कर सकता है । हम अपने समाज के सुहेलदेव हर कोई जानता है । हमको आपको जानकारी नही है कि लड़ाई कैसे लड़ी जाती है । दुश्मन को दूध पिलायोगे तो किसको मारेगा । हमी को मारेगा । हम यहां कार्यक्रम कर रहे है बड़े बड़े धुरंधरों को पसीना आ रहा होगा । हमारी आबादी बहुत है, हम यदि चुनाव में एक रहे होते तो यहां की तस्बीर कुछ और होती । सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है कि आप लोगो तक सुविधा पहुँचे ।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह,डीपीआरओ नीरज सिन्हा,बीडियो प्रकाश प्रसाद,एडियो पंचायत राकेश दीक्षित,आनन्द यादव,जागृति यादव,आशुतोष सिंह,मनोज कुमार,प्रधान अजय यादव,सुमन प्रजापति,हंसराज प्रजापति आदि उपस्थित रहे । संचालन शशि प्रजापति ने किया ।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button