जनता की सेवा ही भाजपा का प्रमुख उद्देश्य है अजय दुबे
रिपोटिंग बाई सर्वेन्दु कुमार दुबे
भभुआ (प्राइम समाचार टुडे)सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सह भाजपा नेता अजय दुबे भभुआ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी देंते हुए पात्र लाभुको से भी मिल रहे हैं। वह जनता के हित में चलाईं जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,किसान सम्मान निधि,आवास योजना सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं से आम जनता को अवगत भी करा रहे हैं।जिस क्रम में भभुआ क्षेत्र के बुचुन पांडेय जी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने पर भाजपा नेता श्री अजय दुबे ने सम्मानित किया
।उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा की आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई जारी योजनाओं का लाभ ले।ताकि क्षेत्र की जनता एवं देश का कल्याण हो सके।साथ ही श्री दुबे जी भभुआ विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा,स्वास्थ्य सड़क,पेयजल व्यवस्था,सिंचाई सहित सभी प्रकार की समस्याओं को लेकर आवाज भी बुलंद कर रहे हैं। आपको बता दे की भभुआ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान एवं जनता सेवा ही भाजपा नेता अजय दुबे का परम कर्तव्य है।