
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर प्राइम समाचार टुडे सोमवार को मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर देर रात्रि कटेसर गैस गोदाम के पास से 02 चोरी की स्कूटी के साथ 03 शातिर वाहनों चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 1. आलोक यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम नाथूपुर थाना-मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष 2. राहुल पाल पुत्र राजेश पाल निवासी ग्राम सेमरा थाना मुगलसराय
जनपद चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष, 3. उमेश कुमार यादव पुत्र रामकुमार यादव नि0 ग्राम नाथूपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई।
02 स्कूटी (1.स्कूटी न0 UP65DX3855, व दूसरी स्कूटी बिना नम्बर, जिसका चेचिस नं. ME4JK155HRW 252683 व ईजन न0 JK15EW4252553) को थाना स्थानीय द्वारा कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
स्कूटी नं. UP65DX3855 का पंजीकृत स्वामी मुस्तिकम खान निवासी 5-7/78 पक्की बाजार कचहरी वाराणसी है वाहन
स्वामी के मोबाइल नं. पर अपने फोन से सम्पर्क किया गया तो उक्त नम्बर पर इनकमिंग की सुविधा अनुपलब्ध होना पाया गया।
दूसरे स्कूटी चेचिस न0 ME4JK155HRW252683 को मोबाइल एप्प के माध्यम से जानकारी की गयी तो उक्त स्कूटी लवकुश पुत्र श्याम नारायण निवासी कामांकुर कलां विजईपुर मिर्जापुर के नाम से रजिस्टर्ड होना पाया गया वाहन स्वामी के मोबाइल नम्बर पर अपने फोन से सम्पर्क कर पूछताछ किया गया तो लवकुश उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरी स्कूटी जिसका न0 UP63BD3837 है तत्पश्चात लवकुश
उपरोक्त को अपनी स्कूटी की पहचान करने हेतु मौके पर मौके पर बुलाया गया तो उन्होनें बताया कि यह मेरी स्कूटी है। मेरी स्कूटी के आगे-पीछे का नम्बर खोल/ टोड़कर निकाल दिया गया है मैं अपनी स्कूटी की पहचान करता हूँ मौके पर पकड़े गये तीनो अभियुक्त को देखकर लवकुश उपरोक्त द्वारा बताया गया की दिनांक 21/02/2025 को दिन में करीब 2:30 बजे के आस-पास जब मैं कटेसर घाट पर अपनी स्कूटी खड़कर गंगा घाट पर जा रहा था तो यह तीनो व्यक्ति यही आस-पास मोबाइल से बात करते हुये टहल रहे थे. जिनको देखकर समझा की मेरी तरह यह लोग भी कही से घाट पर घुमने आये हैं। अब मुझे पूरा विश्वास हो गया की इन्ही तीनो लोगो द्वारा मेरी स्कूटी चोरी की गयी थी।
पूछताछ में
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि स्कूटी नम्बर UP65DX3855 को हम लोग ने कचहरी वाराणसी के पास से तीनो लोगो ने मिलकर अभी कुछ दिन पहले ही चोरी किये है आज भी हम लोग दोनो स्कूटी को बेचने के लिए जनपद कैमूर भभुआ बिहार जाने वाले थे।
प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
3.हे0का0अतुल सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
4.हे0का0 रजनीश राय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली