
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे
जुलूसे मोहम्मदी में आयोजक निर्धारित समय सीमा के अंदर जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न कराये। डीजे की आवाज सीमित दायरे में रखें। किसी भी असुविधा या समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। अफवाहों पर ध्यान ना दे किसी भी जानकारी को पुलिस को सूचना दे । उक्त बाते बारह रबीउल अव्वल के मद्देनजर थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक मे कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने व्यक्त किया। बैठक में नवाबगंज और ग्रामीण क्षेत्र के जुलूस से मोहम्मदी के आयोजक
सम्मिलित हुए। कटरा, मीरपुर, दुर्जनपुर, पिपरी, बल्लीपुर, सिरसा, परसापुर, लौव्वाबीरपुर, होलापुर, शिवरहा, अकबरपुर, काजीपुर और नगर के आयोजकों के साथ कोतवाल ने जुलूस के समय सारणी, रूट और व्यवस्था की समीक्षा की। कोतवाल ने कहा कि यह पर्व मोहसिने इंसानियत का है इसलिए सभी धर्म के लोग आपस में मिलकर सौहार्द पूर्वक पर्व मनाए आराजकतत्वो पर कडी निगरानी रखी जा रही है कोई भी व्यक्ति अगर गलत करने का प्रयास करेगा तो पुलिस कडी कारवाई करने के लिए तैयार । बैठक में सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह वरिष्ठ दरोगा डी एन चतुर्वेदी उत्कर्ष पांडे आनंद पांडेय अमित सिंह अखिलेश यादव अजीत व समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि होलापुर काजी जैनुल आबदीन डॉ इकबाल अहमद, मोहम्मद शफीक, अशरफ राईन, बादशाह अंसारी, फारूक रैनी, मोहम्मद इब्राहिम, शहबाज खान, अली शान, सज्जाद खान, अकरम अली, इश्तियाक अहमद, वाहिद, कमर आलम, निजामुद्दीन, मोहम्मद अली, अयाज खान, इरफान अली, अब्दुल रहीम सहित थाना क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।