जल आपूर्ति को लेकर मचा हाहाकार 14वें दिन भी जलापूर्ति पूरी तरह से रहा बाधित जल निगम विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का दंश झेल रहे कस्बावासी

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे: सड़क चौड़ीकरण को लेकर जगह-जगह खुदाई के कारण जल निगम की मुख्य पाइप पूरी तरह से ध्वस्त हो गई जिसके कारण जल की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है कस्बा सकलडीहा में 14वें दिन भी जल निगम के कर्मचारी जल आपूर्ति को लेकर पूरी तरह से लापरवाही की भेट चढ़ा रहा साथ ही जल निगम का कहना है
कि सड़क खुदाई के दौरान पाइप टूटी है तो संबंधित संस्था इसके लिए जिम्मेदार है वहीं सड़क बनाने के लिए नामित संस्था को यह समस्या छोटी दिखाई दे रही है जल आपूर्ति बाधित होने से कस्बा सकलडीहा सहित कई गांव में हाहाकार मचा हुआ है लोग पूरी तरह से मूलभूत जलापूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं जिसको लेकर जल निगम विभाग व सड़क चौड़ीकरण के लिए नामित संस्था दोनों पूरी तरह से लापरवाह दिखाई दे रहे हैं
इन दोनों के बीच में जनता जलापूर्ति की समस्या को लेकर जूझते दिखाई दे रही है जल आपूर्ति को लेकर कस्बावासियों ने जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है। वही जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों ने जेसीबी से ध्वस्त पाइप को बनाने में जुटे हुए हैं परंतु जल आपूर्ति के में पाइप ध्वस्त होने से कस्बे में जल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर कस्बा में पानी की एक एक बूंद के लिये हाहाकार मचा हुआ है। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार आम जनमानस की सुविधाओं को लेकर करोड़ों रुपया खर्च करती नजर आ रही है वहीं स्थानीयअधिकारियों की लापरवाही इस कदर बनी हुई है कि जीवन जीने के लिए मूलभूत जल की लंबे समय एवं बड़े पैमाने पर विकराल समस्या दिखाई दे रही है आखिर लोग कैसे सुबह अपने बच्चों को तैयार करें या फिर नहा धोकर अपने अन्य कार्य को संपादित करें व्यापारियों ने जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की लिए जिला प्रशासन से मांग की है समस्या का निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है