लापता मजदूर की लाश कुएं में मिलने से इलाके में मचा हड़कंप

चंदौली धानापुर (प्राइम समाचार टूडे) थाना क्षेत्र के पगही गांव के नरहरपुर में लापता मजदूर की लाश गहरे कुएं में मिलने की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सहित ग्रामीणों का जमावड़ा कुएं के अंदर पड़ी लाश को देखने के लिए मौके पर इकट्ठा हो गए। परिजनों द्वारा कुएं में लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रशांत सिंह अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं के अंदर पड़ी लाश को बाहर निकलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया कुछ दिनों बाद ही मृतक के बड़े भाई के लड़के की शादी थी जिसकी परिजन तैयारी कर रहे थे शाम में अपने रिश्तेदार को गाँव के बाहर छोड़ने गया था परिजन रात भर काफी खोजबीन किये लेकिन पता नहीं चला मृतक रूपचंद के मौत से परिजनों का रोकर बुरा हॉल है
आपको बता दें कि मृतक के चार पुत्री व दो पुत्र हैं जिनमे एक पुत्री आरती उम्र 23 वर्ष कि एक वर्ष पूर्व ही शादी किया था और तीन पुत्रीयां नाबालिक हैं जिनमे पूजा 16वर्ष, दुर्गा 14वर्ष, लक्ष्मीना 12 वर्ष व दो पुत्र सूरज 10 वर्ष, नीरज कि उम्र 8 वर्ष बताई जा रही है वहीं पत्नी मंजू उम्र 42 वर्ष का रों रोकर बुरा हॉल है
पूर्व प्रधान रामा यादव ने बताया कि मृतक रूपचंद ही परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था जो मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजारा कर रहा था जिसके मौत से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट चूका है अब परिजनों को कोई कमाकर खिलाने वाला नहीं और बच्चे भी नाबालिक है
ग्रामीणों ने आकाशीय बिजली से मौत होने कि सम्भावना जता रहें हैं
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस बाबत कोतवाल प्रशांत सिंह ने बताया कि रूपचंद बिंद उम्र 45 वर्ष कि नरहरपुर गांव के पूरब तरफ कुएं लाश मिली है जिसको ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया है पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा