ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे बाजार में रविवार को भीषण जाम लग गया।तीन किलोमीटर तक एम्बुलेस सहित वाहनो के पहिए थम गए।जाम में फसे कई यात्रियों के ट्रेनें तक छूट गई।ऐसा जाम था कि पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया।वही पुलिस जाम के आगे असहाय और बेबस दिखाई पड़ी।इससे लोग पुलिस और प्रशासन को कोसते नजर आए। ब्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ ने आरोप लगाते हुए कहा कि
सकलडीहा के मुख्य चौराहे पर हर रविवार को लगने वाला मीना बाजार जाम और हादसों का मुख्य कारण है।छोटे से ग्राउंड में बगैर परमिशन के मीना बाजार सजाया जाता है।जहाँ पर हजारों की तादाद में भीड़ लगती है।ऐसे में चौराहा पर भीड़ लग जाती है।जिससे वाहनो के पहिए थम जाते है।सड़क पर अधिक दबाव होने के कारण थोड़ी ही देर में लंबा जाम लग जाता है।ऐसे
में मरीज लेकर जा रहे एम्बुलेंस और यात्री वाहन घंटो जाम में फस जाते है।जिससे गंभीर मरीजो की जान और कई लोगो की जरूरी ट्रेनें तक छूट जाती है।रविवार को भी ऐसा ही हुआ।जाम इतना भीषण था कि पैदल निकलना मुश्किल भरा रहा।ब्यापार मंडल अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मीना बाजार को अन्यंत्र हटाने की मांग किया है।चेताया कि इसपर अगर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन सहित बड़ा अंदोलन किया जाएगा।