
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
गोंडा – नवाबगंज प्राइम समाचार टुडे
एक वक्त था जब कस्बे के प्रसिद्ध व्यवसायी तुलसीराम की चाट आस-पास के दर्जनों जनपदो में मशहूर थी। तुलसीपुर की चाट नवाबगंज की पहचान हुआ करती थी। क्षेत्र के ही नही बल्कि आस-पास के दर्जनों
जिलों से लोग उनकी चाट और दहीबडों का स्वाद चखने के लिए नवाबगंज आया करते थे। आज उनके ही परिवार में पैतृक सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा है।
तुलसीराम के पुत्र पुत्तीलाल ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित तमाम आला अधिकारियों से अपने भाइयों पर सम्पत्ति
हड़पने और फर्जी वसीयत करा लेने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
पुत्तीलाल ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा उनके पिता तुलसीराम पुत्र पन्नालाल 90 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति हैं। जिससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो चुके हैं। पुत्तीलाल ने आरोप लगाया है कि उनके भाई चुन्नीलाल, मुन्नीलाल, संतोष, राजू और बहन उषा मेरे हिस्से की पैतृक संपत्ति हड़पने के लिए षड्यंत्र रच रही है। सभी लोग मेरे हिस्से में रखा सामान गायब करा देते हैं। रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर मैं सपरिवार मुम्बई चला गया। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे पता चला कि सभी विपक्षी और उनके सहयोगी बैजनाथ गुप्ता और मोनू जायसवाल ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराते हुए पिता जी की शारीरिक और मानसिक निर्बलता का लाभ उठाते हुए अंगूठा लगवा लिए हैं और उसकी रजिस्ट्री भी करवा लिए हैं। पीड़ित ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित जिले के अन्य अधिकारियों से अपने पिता का दिमागी परीक्षण कराते हुए आरोपियों पर जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।