ब्यूरो रिपोर्ट
चहनियां। प्राइम समाचार टुडे : चंदौली
रानेपुर गांव निवासी गर्भवती अनिता देवी ने गुरुवार को अस्पताल जाते समय एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। आशा बहू और एंबुलेंस कर्मियों ने प्रसव कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चिकित्सकों ने उपचार किया। यहां पर जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
रानेपुर गांव निवासी पंकज कुमार की पत्नी अनिता देवी गर्भवती थी। उन्हें सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो स्वजनों ने 108 नंबर पर सूचना दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया की एंबुलेंस महिला को लेने गांव पहुंची। एंबुलेंस कर्मी गांव की आशा के साथ महिला को लेकर अस्पताल जा रहे थे।
रास्ते में ही धरहरा मोड़ पर महिला को प्रसव पीड़ा तेज हुई तो उनकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख एंबुलेंस चालक राजेश यादव ने मेडिकल टेक्नीशियन अंकित पाल के कहने पर गाड़ी को रोक दिया। आशा और ईएमटी अंकित ने सूझबूझ के साथ महिला का प्रसव एंबुलेंस में कराया। महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद एंबुलेंस दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा पहुंची। जहां डॉक्टर ने बताया कि अधिक पीड़ा होने के कारण कर्मियों को रास्ते मे ही प्रसव कराना पड़ा ।