
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे
नवाबगंज कस्बे के कटी तिराहे से पहले गोंडा -अयोध्या मार्ग पर स्थित सोती पुल के पास रविवार की रात्रि में करीब साढ़े ग्यारह बजे सीएनजी (कंप्रेस्ड नैचुरल गैस) के सिलेंडरों से भरा ट्रक डिवाइडर से टकरा कर पलट गया।गैस सिलेंडर लदे ट्रक के पलटने की जानकारी होने के बाद आस पास के क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई लोग किसी बड़ी अनहोनी होने को लेकर आशंकित हो गये। सिलेंडर से लीकेज होने से उससे निकल रही बदबू से लोग अपने घरों को
खाली कर भागने लगे। सूचना पर मौके पहुंची स्थानीय पुलिस ने जुटी भींड़ को तितर-बितर किया।मौके पर पहुंचे नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश्वरप्रभात सिंह ने मनकापुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलवाया।उसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा करवा कर सड़क को खाली कराया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सिलेंडर से हो रही गैस के रिसाव से लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया था। उन्होंने कहा कि एक स्थानीय गैस के एजेंसी के कर्मचारियों को बुलवा कर सिलेंडर से हो रहे रिसाव को बंद करवाया गया। पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी घटना टल गई।स्थानीय लोग रेस्क्यू की सराहना कर रहे हैं।