ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
प्राइम समाचार टुडे नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के नकहा पुल पर अज्ञात कार सवार युवकों पर कार और पैसे छीनने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल को शिकायत पत्र दिया है। मनकापुर कोतवाली के भिटौरा गांव के मजरा गोसाई जोत के रहने वाले युवक कृष्ण कुमार गिरी पुत्र शिव प्रताप नरायन गिरी ने पुलिस अधीक्षक गोंडा को दिए गए प्रार्थना-पत्र में आरोप लगाया है
कि वह रविवार को अपने भाई धर्मेंद्र गिरी के नाम पर पंजीकृत स्विफ्ट कार लेकिन अयोध्या जनपद के देवकाली बाईपास जा रहा था। कार का नंबर यूपी 32 के जेड 0570 है। उस कार से वह जा रहा था कि रास्ते में नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव स्थित नकहा पुल के पास कार सवार 03 अज्ञात युवकों ने ओवरटेक कर गाडी रोक ली और हाथापाई करने लगे। पीड़ित का आरोप है कि अज्ञात युवको ने उसका
मोबाइल छीन कर खेत में फेंक दिया और चाभी छीनकर कार लेकर फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि कार में रखे उसके पर्स में 4800 रूपये भी थे। वहीं तीनों अज्ञात युवकों में से एक ने धमकी भरे लहजे में कहा कि मेरा नाम अभय सिंह है और मैं माझा का रहने वाला हूं।