मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सेवा यज्ञ में वाराणसी रेज के डीआईजी डा.ओमप्रकाश सिंह के साथ पहुंचे एस.पी चन्दौली व पूर्व एड.कमिश्नर आफ पुलिस वाराणसी कमिश्नरेट संतोष कुमार सिंह
प्रभु श्रीराम लला को मूर्त रुप से प्रकाशित करने वाले महान शिल्पकार,ललितकला अकादमी उ.प्र.सरकार के अध्यक्ष प्रो.डा.सुनिल विश्वकर्मा जी का हुआ नागरिक अभिनन्दन:—-
सेवा यज्ञ में हजारों मरीजों की हुई जांच एवं दी गई दवाईयां
न्यूज़ चीफ एडिटर डा० एस. के. प्रसाद
चन्दौली सेमरा शहाबगंज,प्राइम समाचार टुडे परोपकाराय दुहन्ति गावः परोपकारार्थ मिदं शरीरम् ॥ भावार्थ : परोपकार के लिए वृक्ष फल देते हैं, नदीयाँ परोपकार के लिए ही बहती हैं और गाय परोपकार के लिए दूध देती हैं अर्थात् यह शरीर भी परोपकार के लिए ही है को चरितार्थ करता मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय द्वारा आयोजित सेवा यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के वाराणसी रेंज के डीआईजी डा.ओमप्रकाश सिंह पूर्व डीआईजी संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे रहे कार्यक्रम में आर.के नेत्रालय द्वारा सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी रेंज के डीआईजी डा.ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि सादगी से बढ़कर कोई श्रृंगार नहीं होता
दूसरों की सेवा से बढ़कर कोई परोपकार नहीं होता,इंसानियत का धर्म सदा निभाओ
परोपकार का भाव दिल में लाओ
मानवता का यही है सार ,दिल बड़ा जो करे उपकार
।पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने कहा कि बेसहारों की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली रहते हुए मैंने बहुत ही नजदीक से इस संगठन के सेवा कार्यों को महसूस किया है।वर्षों से बिना रजिस्ट्रेशन के ही चल रहे इस सेवा कार्य को पुलिस
अधीक्षक रहते हुए में मैंने रजिस्टर्ड कराया और कम्युनिटी पुलिसिंग से जोड़कर दूरस्थ नौगढ़ के बनवासियों के लिए अपने नौगढ़ थाने में ही कैम्प लगवाना शुरु किया था।कार्यक्रम में डा.आर.के ओझा ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया।इससे पहले महामना मालवीय के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूज्य पं.मंगला पाठक स्वागत गायन एवं पूज्य पं.वैभव रामदास जी के तबला वादन के साथ
कार्यक्रम की शुरुआत हुई।जाने माने कवि राजेश विश्वकर्मा ‘राजू’ने संचालन और आभार मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रुप से क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव कुमार सिसोदिया,थानाध्यक्ष शहाबगंज रिजवान बेग,प्रधान सुरेन्द्र द्विवेदी,राजेश सिंह,सत्यानन्द बिनोद,चन्द्रशेखर शाहनी,गोलू,चन्दन,सुमंत मौर्य,केसरीनन्दन जायसवाल सहित बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।