ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
गोण्डा प्राइम समाचार टुडे पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत सुभागपुर में बनाई गई पानी की टंकी से ग्रामीणों को अब तक एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हुआ,जबकि कागजों में पानी सप्लाई जारी है। लापरवाही एवं अनियमितता की स्थिति यह है कि पाइप लाइन तो बिछा दी गयी है लेकिन कहीं भी टोंटी नहीं लगाई गई है। मामला जिले के विकास खंड परसपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुभागपुर का है। उक्त ग्राम पंचायत में पाइप पेयजल योजना के तहत कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) को वर्ष 2021 में कार्य आवंटित किया गया। टंकी के साथ ही अन्य कार्य भी पूर्ण कर लिया गया। पाइप लाइन भी बिछा दी गई लेकिन लोगों के घरों पर टोंटी नहीं
लगाई गई और ना ही पानी की सप्लाई की गई। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण द्वारा सुभागपुर ग्राम पंचायत में बनी पानी की टंकी के बाहर पाइप पेयजल योजना का जो बोर्ड लगाया गया है,उसमें लाभान्वित ग्रामीणों की संख्या 2750 दिखाई गई है, जबकि गृह जल संयोजन की
संख्या 443 बताई गई है। हालांकि,वास्तविकता इसके ठीक विपरीत है। धरातल पर न तो कहीं टोटी लगाई गई है और न एक बूंद पानी सप्लाई की गई है। लेकिन कागजों में गांव वालों को जलापूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जब से पानी की टंकी बनी है,तब से आज तक पानी की सप्लाई नहीं की गयी।