रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा) प्राइम समाचार टुडे
शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत दुर्जनपुर पंचूमी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की लगातार अनुपस्थिति के संबंध में गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी के साथ-साथ सूबे के मुख्यमंत्री से शिकायत की है। गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश निषाद ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी नेहा शर्मा को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर पंचूमी के प्रधानाध्यापक रितेश अवस्थी हमेशा नदारद रहते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई अधर में है। क्षेत्र पंचायत सदस्य का आरोप यह भी है कि ग्राम प्रधान की सहमति से ही प्रधानाध्यापक अनुपस्थित रहते हैं। विद्यालय के अन्य शिक्षक भी समय से नहीं आते हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि प्रधानाध्यापक अयोध्या में दो होटल और एक टिम्बर स्टोर चलाने में व्यस्त हैं और प्रधान से सांठगांठ बनाकर तनख्वाह भी ले रहे हैं। जब मेरे द्वारा की गई शिकायत की जानकारी गांव के प्रधान को हुई तो प्रधान पुत्र इबरार उर्फ चिन्ना ने मुझे मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रितेश अवस्थी ने भी फोन पर धमकी भरे लहजे में बात की है। प्रधानाध्यापक से बातचीत का आडियो भी शिकायत कर्ता ने उपलब्ध कराया है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पांडे ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। मामला संज्ञान में आने पर कारवाई की जायेगी।