लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष पर पिड़ित ने लगाया घूस मांगने का आरोप, पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान खंडवारी निवासी लवकुश यादव ने क्षेत्रिय लेखपाल विनय सिंह पर अंश निर्धारण करने के बदले ₹12000 रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को
शिकायती पत्र सौंप जांच कर कार्रवाई करने की मांग की बताते चलें कि शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था इस दौरान खंडवारी निवासी लवकुश यादव ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि आराजी नंबर 14,आराजी नंबर 34,व आराजी नंबर 21 सहित दो अन्य रकबे मौजा जगरनाथपुर परगना महुवारी का सह खातेदार काश्तकार है तथा संबंधित आरजी नंबरों में एक बटे दो अंश का भूमिधर है पीड़ित लवकुश यादव ने बताया कि मेरा अंश निर्धारण क्षेत्रीय लेखपाल ने जानबूझकर गलत अंश सरकारी अभिलेखों में दर्ज कर दिया है जब पीड़ित को इसकी जानकारी हुई तो पीड़ित अपने अंश निर्धारण को सही दर्ज कराने को लेकर तहसील पहुंचा वही लेखपाल विनय सिंह को फोन से मिलने की बात कही जिस पर क्षेत्रिय लेखपाल ने साइबर की दुकान पर मिलने की बात कही जब पीड़ित साइबर की दुकान पर पहुंचा तो लेखपाल वहां पहले से मौजूद था पीड़ित ने अपने जमीनी संबंधित अंश निर्धारण को सही करने की बात कही तो लेखपाल ने इसके एवज में पीड़ित से बारह हजार रुपये रिश्वत मांग डाली इतनी बड़ी रकम पीड़ित ने देने में असमर्थता जताई तो क्षेत्रिय लेखपाल ने कहा कि तब इसी तरह तुम्हारा अंश गलत रहेगा बताते चलें कि आए दिन कास्तकारों की तरफ से राजस्व कर्मियों के खिलाफ जमीनी पैमाइश एवं जमीनी समस्याओं के निस्तारण को लेकर बड़े पैमाने पर खुलेआम रिश्वत मांगने का आरोप सुनने को मिलता है वहीं दूसरी तरफ फरियादियों की शिकायत के बावजूद भी राजस्व अधिकारी इस पर कोई ठोस कार्रवाई से कतराते नजर आते हैं इस बाबत उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बताया कि मामला संज्ञान में है जल्द ही जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी